9 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों व मजदूरों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2014/12/9.html
जौनपुर। भारतीय किसान मजदूर यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले शनिवार को सैकड़ों किसानों ने कलेक्टेªट में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया और अन्त में मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा। इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष सीताराम पटेल सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि सभी किसानों को धान का समर्थन मूल्य 1360 रूपया सरकार द्वारा पारित किया गया है लेकिन किसानों का धान क्रय केन्द्रों पर क्यों नहीं खरीदा जा रहा है। सभी ग्रामसभाओं में चारागाह, कब्रिस्तान, चकमार्ग, खलिहान, तालाब के खाते की जमीन राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन करके अवैध कब्जे को खाली कराया जाय। बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कमीशनखोरी के नाम पर किसानों का शोषण बंद किया जाय। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों की जांच करके मजदूरों के साथ चल रहे शोषण को रोका जाय। नागरिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंघई में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच करके दोषी प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही करायी जाय। अन्त में जिला प्रशासन को अपनी 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर वंश बहादुर, गिरजा शंकर मौर्य, रविशंकर मौर्य, अशोक कुमार, कृपाशंकर पाण्डेय, मंजू पाण्डेय, चन्द्रकला विश्वकर्मा, सूर्य लाल यादव, दयाशंकर पाण्डेय, उमा देवी, राधा पाण्डेय, चम्पाकली, शिवकुमारी, किरन देवी, अमरनाथ शर्मा, लालता प्रसाद, प्रदीप शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
