समाचार पत्र विक्रेता संघ का स्थापना दिवस 25 को मनेगा
https://www.shirazehind.com/2014/12/25.html
जौनपुर। जौनपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ का 20वां वार्षिक समारोह 25 दिसम्बर दिन गुरूवार को नगर से सटे धरनीधरपुर में स्थित संघ के भवन पर मनाया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये अध्यक्ष राम प्यारे प्रजापति ने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं विशिष्ट अतिथि वितरक आवाज के सम्पादक राकेश पाण्डेय हैं तथा अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह करेंगे। संघ के समस्त पदाधिकारियों ने उक्त अवसर पर अधिकाधिक संख्या में सम्बन्धित लोगों से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

