नशामुक्त भारत अभियान के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_328.html
जौनपुर। ड्रीम्स डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी जौनपुर द्वारा शनिवार को नशामुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमें संस्था के सैकड़ों सदस्य शामिल रहे। कलेक्टेªट तक आने वाली रैली का शुभारम्भ सिपाह से हुआ जिसमें शामिल लोग नशाखोरी का विरोध कर रहे थे। इतना ही नहीं, कलेक्टेªट में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष मादक पदार्थों को जलाकर नशाखोरी को रोकने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर दुर्गा प्रसाद सिंह, संस्थाध्यक्ष आरती सिंह, पूजा गुप्ता, अरीज, साजिद, संजीव कुमार, गुरूपाल सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
