श्री सर्वेश्वरी समूह ने रोडवेज में जलवाया अलाव
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_574.html
जौनपुर। कड़ाके की ठण्ड को देखते हुये श्री सर्वेश्वरी समूह की जनपद शाखा के तत्वावधान में यात्रियों की सुविधा के लिये रोडवेज परिसर में अलाव की व्यवस्था की गयी। इस मौके पर शाखा के उपाध्यक्ष डा. अरविन्द सिंह ने कहा कि राहगीरों व गरीबों के लिये अलाव जलवाना अघोरेश्वर महाप्रभु अवधूत भगवान राम की मानव सेवा के 19 सूत्रीय कार्यक्रमों में से एक है। जब तक ठण्ड का प्रकोप बना रहेगा, यहां अलाव जलता रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा शहर में अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था करायी जायेगी। इस अवसर पर शाखा मंत्री ओम प्रकाश सिंह, तेज बहादुर सिंह, गिरीश चन्द्र सिंह, प्रेम नारायण सिंह, राणा प्रताप सिंह, भानु प्रताप सिंह, रोडवेज कर्मचारी संघ के अमर बहादुर सिंह, मदन साव सहित अन्य उपस्थित रहे।

