विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर संगठनो ने की तैयारी बैठक
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_910.html
जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद के स्वर्ण जयंती महोत्सव एवं आगामी 28 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसके क्रम में शनिवार को बड़े हनुमान मंदिर में महंथ की अध्यक्षता तैयारी बैठक हुई। इस मौके पर बजरंग दल के काशी प्रान्त संयोजक तरून शुक्ल ने कहा कि नगर के सभी वार्डों सहित जनपद के सभी प्रखण्डों में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित जनपद के सभी हिन्दूवादी संगठनों से अपील किया कि जनपद में हो रहे विराट हिन्दू सम्मेलन मंे अपनी पूर्ण सहभागिता दें। श्री शुक्ल ने कहा कि हमारा हिन्दू सुरक्षित रहेगा तो हिन्दुस्तान व हमारी संस्कृति भी सुरक्षित रहेगी। इस अवसर पर विहिप जौनपुर के जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, राम सहाय पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, शोभनाथ सिंह, सभाजीत सिंह, कृष्ण गोपाल, अजय पाण्डेय, विनय मौर्य, राजकुमार पटवा, अरविन्द मिश्र, सुशील वर्मा, आनन्द उपाध्याय सहित विहिप, बजरंग दल, परशुराम सेना सहित अन्य के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
