जेसीआई परिवार ने गरीबों को कराया भोजन
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_10.html
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा मंगलवार को गरीबों व असहायों के लिये भोजन वितरण का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता नवचयनित अध्यक्ष जेसी राकेश श्रीवास्तव ने किया। यह कार्यक्रम जेसी बालवाड़ी स्कूल धरनीधरपुर व मीरपुर (माल गोदाम) की मलिन बस्ती में हुआ जहां उपस्थित जेसीआई परिवार के लोगों ने कहा कि गरीबों को भोजन करना सबसे पुण्य का कार्य होता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुये सचिव संतोष अग्रहरि ने बताया कि संस्था ठण्ड के इस मौसम में कम्बल सहित गर्म कपड़ों का वितरण करेगी। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक संजीव जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, विवेक सेठी, कौस्तुक जायसवाल, मोती लाल यादव, गणेश साहू, अतुल गुप्ता, कृष्ण गोपाल जायसवाल, हसन अब्बास, अजय गुप्ता, मनीषदेव विक्रम, धर्मेन्द्र सेठ, संजय गुप्ता, सलमान शेख सहित अन्य उपस्थित रहे।