
जौनपुर। नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के छात्र व छात्राओं के बीच मंगलवार को ग्रुप डिस्कशन का आयोजन हुआ जहां मोनी यादव का ग्रुप प्रथम, प्रीति साहू का ग्रुप द्वितीय और प्रियंका विश्वकर्मा का ग्रुप तृतीय स्थान पाया। कुल 8 ग्रुप वाले इस कार्यक्रम में समूह परिचर्चा का शीर्षक ‘वर्तमान समय में कबीर की प्रासंगिकता’ था। इस अवसर पर हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डा. सुधा सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापिका डा. उर्मिला सिंह, डा. सुनीता गुप्ता, डा. अनामिका सिंह, डा. मधु पाठक, डा. श्याम सुन्दर उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।