
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिया गांव के कालीनगर बाजार में स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर से बीती रात चोरों ने मंदिर में लगे दर्जनों पीतल के घण्टों को पार कर दिया जिसकी जानकारी होने पर आक्रोश व्याप्त हो गया है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो इस मंदिर से चोरी की यह तीसरी घटना है। इसके पहले एक बार दान पेटी और घण्टा चोरी हो चुका है। लोगों के अनुसार चोरी गये घण्टों की कीमत लगभग 10 हजार रूपये की होगी।