चौराहों के बाद ही प्राइवेट वाहन खड़ा करें अन्यथा होगी कठोर कार्यवाही
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_115.html
जौनपुर। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बदलापुर पड़ाव, कलीचाबाद तिराहा, नईगंज पेटोªल पंप तिराहा, पलिटेिक्नक चौराहा, वाजिदपुर तिराहा, जेसीज चौराहा आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को हर हालत में समयसीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त कार्य कराने का निर्देश दिया। ए0आर0टी0ओ प्रवर्तन वी0के0सिंह को निर्देशित किया कि सभी निर्धारित चौराहों के बाद ही प्राइवेट वाहन खड़ा करें अन्यथा उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही की जायेगी। बिना हेलमेट एवं बिना नंबर के वाहनो का चालान किया जायेगा। अधि0अभि0 लो0नि0वि0 बी0डी0गुप्ता सहा0अभि0 राजेश वर्मा, अवर अभि0 अरविन्द तथा अवर अभि0आवास विकास को निर्देशित किया कि जहां तक सरकारी जमीन है वहा तक नाली निर्माण किया जाये। कलीचाबाद तिराहा पर लो0नि0वि0 के जमीन पर अवैध मकान बनाकर रहने वाले को मा0 काशीराम आवास में स्थापित करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल सी0बी0सिंह को निर्देशित किया कि प्रमुख चैराहोे से 50 मीटर की दुरी तक कोई वाहन नही खड़ा होगा। जहां तक सरकारी जमीन है वहा पर वाजिदपुर तिराहा को और चैडीकरण किया जाए। अधि0अभि0 विद्युत वी0के0सिंह को विद्युत पोल विस्थापित करने का निर्देश दिया। अधि0 अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला को रेलिंग के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। प्र0नगर मजिस्ट्रेट ज्ञानेन्द्र सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह को प्राइवेट वाहनो को निधारित स्थल पर ही खड़ा कराये।
