पुलिस के माध्यम से महिला उत्पीड़न का 19 मामला निपटा
https://www.shirazehind.com/2014/12/19_17.html
जौनपुर। आज निरीक्षण भवन में श्रीमती रेहाना सिद्दीकी सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से समीक्षा बैठक की गयी जिसमें 19 मामालो का निस्तारण पुलिस विभाग के सहयोग से किया गया। रंजना दूवे के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने जाॅच क्षेत्राधिकारी स्तर से कराकर महिला आयोग को प्रेषित करने का अश्वासन दिया। बबिता देवी के प्रकरण में महिला आयोग की सदस्य ने महिला थानाध्यक्ष को ससुराल पक्षं को बुलाकर घर भेजने की कार्यवाही कल तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। ममता सिंह के मामले में संबंधित थानाध्याक्षो को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला प्रसासन की तरफ से अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर हितेन्द्र कृष्ण, जिला प्रोबेशन अधिकारी एस0एन0सिंह, एस.ओ. महिला थाना भानुप्रिया, विश्राम वर्मा, शिवजीत सिंह यादव, संरक्षण अधिकारी चन्दन राय, आदि उपस्थित रहे।
