धूप में शीतलहर में कमी
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_748.html
जौनपुर। खुली धूप की वजह से शीत लहर के प्रकोप में कमी आयी है। इससे गलन कम होने से ठिठुरन का एहसास नहीं हो रहा है। कई दिनों से बूंदाबादी, कोहरा और ठण्ड से लोग बेहाल देखे जा रहे थे और अब राहत मिल गयी है। लोग गुनी गुनी धूप का आनन्द लेते देखे गये। बुधवार को कोहरे का प्रकोप थमा रहा। सुबह से खुली धूप लोगों को राहत प्रदान किया और सामान्य जन जीवन बहाल हो गया। छतों पर सूखने के लिए कपड़े फैलाये गये थे। रोज की अपेक्षा ऊनी कपड़े भी लोग कम पहने थे। उधर किसान भी खेतों में जाकर अपने काम में लग गये। सिचाई और रवी की फसलों में खाद देने का काम करते रहे। जानवरों को भी पशुशाला से निकालकर बाहर धूप में बांधा गया।
