धूप में शीतलहर में कमी

जौनपुर। खुली धूप की वजह से शीत लहर के प्रकोप में कमी आयी है। इससे गलन कम होने से ठिठुरन का एहसास नहीं हो रहा है। कई दिनों से बूंदाबादी, कोहरा और ठण्ड से लोग बेहाल देखे जा रहे थे और अब राहत मिल गयी है। लोग गुनी गुनी धूप का आनन्द लेते देखे गये। बुधवार को कोहरे का प्रकोप थमा रहा। सुबह से खुली धूप लोगों को राहत प्रदान किया और सामान्य जन जीवन बहाल हो गया। छतों पर सूखने के लिए कपड़े फैलाये गये थे। रोज की अपेक्षा ऊनी कपड़े भी लोग कम पहने थे। उधर किसान भी खेतों में जाकर अपने काम में लग गये। सिचाई और रवी की फसलों में खाद देने का काम करते रहे। जानवरों को भी पशुशाला से निकालकर बाहर धूप में बांधा गया।

Related

खबरें 3079361904668994428

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item