मंदिर में चोरी करने वालों ने अब फूंक दिया माली का आशियाना
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_128.html
सब कुछ स्वाहा, खुले आसमान के नीचे समय काट रहा है पीडि़त
जौनपुर। नगर के एक ऐतिहासिक शक्तिपीठ में गत दिवस हुई चोरी का मामला अभी तक ठण्डा नहीं हुआ था कि उसी मंदिर के माली के आशियाने को कुछ लोगों ने फूंक दिया जिसके चलते उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त के अनुसार इस काण्ड में लाखों रूपये का सामान नष्ट हुआ है जिसके चलते पीडि़त परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। यह मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार पुलिस चैकी अन्तर्गत ताड़तला में स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर का है। जानकारी के अनुसार लीलावती माली पत्नी सुरेन्द्र प्रताप उक्त मंदिर के बगल में स्थित अपने छोटे से आशियाने में रहती थी। उसके अनुसार वह निमंत्रण में गयी थी कि इधर उसके घर में किसी ने आग लगा दिया जिसके चलते उसमें रखा गृहस्थी के सारे सामान सहित नगदी जलकर राख हो गये। आग लगने की जानकारी होने पर गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया जो रोने के अलावा कुछ नहीं कह व बोल पा रहा है। जानकारी होने पर फलहारी महाराज, रमाशंकर सेठ, सुजीत, गुड्डू, क्षेत्रीय सभासद विष्णु सेठ, रामजी सेठ, भोला सेठ, नानक, ग्लोब, गोविन्द सेठ, रमेश सेठ सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार की आर्थिक मदद की। लोगों का कहना है कि मंदिर के आस-पास जुआरियों व शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है जो जुआ खेलने के लिये कुछ भी करते रहते हैं। पिछले कुछ दिनों में 4 बार मंदिर में चोरी हो चुकी है जबकि क्षेत्रीय पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।
जौनपुर। नगर के एक ऐतिहासिक शक्तिपीठ में गत दिवस हुई चोरी का मामला अभी तक ठण्डा नहीं हुआ था कि उसी मंदिर के माली के आशियाने को कुछ लोगों ने फूंक दिया जिसके चलते उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त के अनुसार इस काण्ड में लाखों रूपये का सामान नष्ट हुआ है जिसके चलते पीडि़त परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। यह मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार पुलिस चैकी अन्तर्गत ताड़तला में स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर का है। जानकारी के अनुसार लीलावती माली पत्नी सुरेन्द्र प्रताप उक्त मंदिर के बगल में स्थित अपने छोटे से आशियाने में रहती थी। उसके अनुसार वह निमंत्रण में गयी थी कि इधर उसके घर में किसी ने आग लगा दिया जिसके चलते उसमें रखा गृहस्थी के सारे सामान सहित नगदी जलकर राख हो गये। आग लगने की जानकारी होने पर गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया जो रोने के अलावा कुछ नहीं कह व बोल पा रहा है। जानकारी होने पर फलहारी महाराज, रमाशंकर सेठ, सुजीत, गुड्डू, क्षेत्रीय सभासद विष्णु सेठ, रामजी सेठ, भोला सेठ, नानक, ग्लोब, गोविन्द सेठ, रमेश सेठ सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार की आर्थिक मदद की। लोगों का कहना है कि मंदिर के आस-पास जुआरियों व शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है जो जुआ खेलने के लिये कुछ भी करते रहते हैं। पिछले कुछ दिनों में 4 बार मंदिर में चोरी हो चुकी है जबकि क्षेत्रीय पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।

