बंदियों के लिए जेल में खुलेगा बैंक और डेयरी फार्म

 जौनपुर। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीति की बैठक माननीय जिला जज लुकमानुल हक सह अध्यक्षता जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई द्वारा किया गया। शासन के निर्देश के अनुपालन में बैठक में जिला कारागार से संम्बधित बिन्दुओ पर विचार विमर्श किया गया।विन्दुवार आख्या जेल अधीक्षक ललितमोहन पाण्डेय ने प्रस्तुत किया जिसमें बिन्दु 1 - फार्म ए/नामिनल रोल/रिवीजन बोर्ड हेतु फार्म पर वाछित संबंध में। 2- माननीय न्यायालय द्वारा जमानत पाने के उपरान्त भी न छूट पा रहे बंदियों के सम्बध में। 3- कारागार में विशेष लोक अदालत लगाये जाने के संबंध में। 4- कारागार हेतु स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आर0ओ0 प्लाण्ट/ एक्वागार्ड की स्थापना। 5- कारागार में बंदियों के स्वास्थ्य के संबंध में आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए। 6- कारागार में गरीब बंदियों को विधिक सलाह/सहायता दिये जाने। 7-कारागार में बंदियों की शिक्षा/ साक्षरता। 8- कारागार में रोजगार परक प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराये जाने। 9- कारागार में महिला बैरक के साथ निरूद्ध बच्चों के लिए क्रेच/बालवाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने। 10- कारागार में बंदियों के लिए किसी भी बैंक की एक शाखा खोले जाने। 11-कारागार में उपलब्ध कृषि भूमि के बेहतर उपयोग के लिए जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह को मृदा परीक्षण कराने का निर्देश दिया गया। 12- कारागार में पशुपालन की सम्भावना पर विचार विमर्श किया गया। उक्त विन्दुओं पर विचारोपरान्त बंदियों के फार्म ए के शीघ्र निस्तारण,जमानत होने की सूचना, जेल में भेजे जाने तथा सिद्ध दोष निर्णय की प्रति भी जेल को उपलब्ध कराने, लोक अदालत को और अधिक प्रभावी बनाने, एक महिला डाक्टर तथा एक महिला नर्स को कारागार मंे सम्वद्ध किये जाने, एक महिला शिक्षा अध्यापक कारागार में सम्वद्ध किये जाने, सिलाई,कढ़ाई आदि का कौशल प्रशिक्षण दिये जाने तथा पशुपालन हेतु डेरी खोले जाने, बैंक शाखा खोले जाने का निर्णय लिया गया।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मृदुल कुमार मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली, जिला प्रोबेशन अधिकारी एस0एन0सिंह, पी0ओ0 डूडा आर0पी0यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक यादव सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 6473292550467512510

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item