भोजपुरी हमनी का आन, बान, शान बा : डा. सरिता बुधू

 जौनपुर। भोजपुरी हमनी का आन, बान, शान बा। भोजपुरी जब तक भारत में अठवें अनुसूची में शामिल ना होई तब तक भोजपुरी क मुकम्मल विकास कइसे होई। उक्त विचार मारीशस सरकार की भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन की चेयरमैन डा. सरिता बुधू जी ने जौनपुर में प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जोनपुर से हमारा पुराना लगाव है। यहां से हमारा भावनात्मक रिश्ता जुड़ा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं तो आयी थी गुजरात के प्रवासी सम्मेलन में लेकिन अपने को रोक न पायी और जौनपुर आ गयी। डा. बुधू ने बताया कि अगला विश्व भोजपुरी सम्मेलंन वाराणसी में होगा। उन्होंने भारत के लोगों से अपील किया कि गंगा के सम्मान में आगे आयें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान की उन्होंने तारीफ करते हुये कहा कि दो वर्ष पहले जौनपुर आयी थी लेकिन इस बार यहां आने पर नजारा बदला हुआ मिला। चैराहों पर फव्वारे नजर आये। इससे जौनपुर की खूबसूरती में चार चांद लग गया है। प्रेसवार्ता के दौरान विनय सिंह, राजकुमार सिंह, डा. ब्रजेश यदुवंशी, डा. ज्योति सिन्हा, डा. लाल साहब सिंह, डा. मितेन्द्र यादव, प्रधानाचार्य डा. सुबाष सिंह, डा. जय प्रकाश सिंह, शिव कुमार गुप्ता, एस.एम. मासूम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 8611497251693363762

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item