पुरे गांव की काट दी गई लाइट
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_155.html
महराजगंज (जौनपुर): ग्राम पंचायत भोगीपुर कठार में अस्सी प्रतिशत विद्युत बिल बकाया होने के कारण पूरे गांव की बिजली सप्लाई रोक दी गई।
एसडीओ हरीश प्रजापति व अवर अभियंता रोशन जमील ने भोगीपुर कठार गांव में 40 विद्युत कनेक्शन पर चार लाख रुपये बकाया होने के कारण पूरे गांव की विद्युत सप्लाई बंद कर दिया है। कहा है कि बकाया विद्युत बिल जमा करने पर ही आपूर्ति शुरू की जाएगी। राजा बाजार से 20 कनेक्शन विद्युत बिल बकाया होने के कारण काटा गया है। भोगीपुर कठार में अस्सी प्रतिशत बकाया होने तथा विद्युत बिल जमा न करना ग्रामीणों को महंगा पड़ा और विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई।

