योगी देवनाथ की हालत खराब राजस्थान के एक अस्पताल में चल रहा है इलाज
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_188.html
जौनपुर। योग प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं बाबा बारीनाथ मठ के महंत योगी देवनाथ की हालत काफी खराब चल रही है उन्हे राजस्थान के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। उनके करीबी अनुयायियों ने बताया कि योगीजी की दोनो किडन काम करना बंद कर दिया है। फिलहाल डाक्टर उनकी जान बचाने के लिए अच्छी से अच्छी चिकित्सा व्यवस्था दे रहे है।
जौनपुर नगर प्रसिध्द मठ बाबा बारीनाथ के महंत योगी देवनाथ की तबियत कुछ दिनो से खराब चल रही है। देवनाथ का इलाज कराने के लिए उनके भक्त राजस्थान ले गये है। जौनपुर के कुछ भक्त उनको देखने के लिए राजस्थान कुच कर गये है।
जौनपुर नगर प्रसिध्द मठ बाबा बारीनाथ के महंत योगी देवनाथ की तबियत कुछ दिनो से खराब चल रही है। देवनाथ का इलाज कराने के लिए उनके भक्त राजस्थान ले गये है। जौनपुर के कुछ भक्त उनको देखने के लिए राजस्थान कुच कर गये है।

