विकलांग बच्चों को वितरित किए गए श्रवण यंत्र

जौनपुर।:सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित समेकित शिक्षा के अंतर्गत बुधवार को दो स्थानों पर शिविर लगाकर 190 विकलांग बच्चों को श्रवण यंत्र वितरित किया गया।
इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस यादव ने कहा कि विकलांग बच्चों को शिक्षा की धारा से जोड़ने का प्रयास किया जाए।
मड़ियाहूं ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित शिविर में बीएसए ने कहा कि हौंसला बुलंद बच्चे विकलांगता से घबराएं नहीं। संघर्ष करें सब कुछ आसान हो जाएगा। इस मौके पर उन्होंने 140 बच्चों को श्रवण यंत्र वितरित किया। समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, अरुण सिंह, रवि चंद्र यादव, आनंद यादव आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में डायट परिसर में आयोजित समारोह में आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निग कैंप में शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 50 श्रवण बाधित छात्रों को नगर शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ने श्रवण यंत्र वितरित किया। विशेष शिक्षकों से कहा कि कान की मशीन को नियमित रूप से उपयोग करने व रख-रखाव के विषय में बताने का निर्देश दिया। नगर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यंत्र के माध्यम से आवाज सुनकर श्रवण बाधित बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। समेकित शिक्षा की जिला समन्वयक मंजू पासवान ने नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों से आए श्रवण बाधित छात्रों को श्रवण यंत्र देते हुए उसकी उपयोगिता बताई।
इस मौके पर शशिधर उपाध्याय, इंटीनरेट टीचर शिवा कांत, सत्य नारायण, विमल, विकास, रंगनाथ, शक्ति, अमर, डा.नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Related

खबरें 5473165709929387073

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item