स्टेशन से पोर्टर की बाइक चोरी
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_611.html
खेतासराय(जौनपुर)।स्थानीय रेलवे स्टेशन से बुधवार की रात ड्यूटी के दौरान
रेलकर्मी की बाइक चोरी हो गयी।बाइक न मिलने पर रेलकर्मी के होश उड
गए।भुक्तभोगी ने घटना की सूचना जीआरपी शाहगंज को दी है।
जमदहां (दूलीपुर) गांव निवासी अच्छेलाल यादव खेतासराय रेलवे स्टेशन पर पोर्टर के पद पर कार्यरत हैं।रोज की तरह रात 8 बजे अपनी पैशन प्लस यूपी 62 एम 9840 स्टेशन पर खडी करके काम पर लग गए।आज सुबह 8 बजे ड्युटी खत्म होने के बाद जब वह घर जाने के लिए बाइक लेने गए तो बाइक गायब थी।बहुत तलाश करने के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं लग पाया।
जमदहां (दूलीपुर) गांव निवासी अच्छेलाल यादव खेतासराय रेलवे स्टेशन पर पोर्टर के पद पर कार्यरत हैं।रोज की तरह रात 8 बजे अपनी पैशन प्लस यूपी 62 एम 9840 स्टेशन पर खडी करके काम पर लग गए।आज सुबह 8 बजे ड्युटी खत्म होने के बाद जब वह घर जाने के लिए बाइक लेने गए तो बाइक गायब थी।बहुत तलाश करने के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं लग पाया।
