स्थलीय निरीक्षण के दरम्यान तीन विभाग के अधिकारी गायब देख भड़के मंत्री जगदीश सोनकर
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_219.html
जौनपुर । सूबे के भूमि विकास और उसर सुधार राज्यमंत्री जगदीश सोनकर आज अपने विधानसभा क्षेत्र में डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम महुआरी का स्थलीय निरीक्षण किया। जगदीश सोनकर ने ग्राम कराये जा रहे विकास कार्य लोहिया आवास विधवा बृध्दा पेंशन सिंचाई पेय जल समेत अन्य योजनाओ का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दरम्यान सिचाई विभाग जल निगम और आरईएस विभाग के अधिकारी गायब रहने के कारण मंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम से दूरभाष पर बात करके तीनो विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिन में करीब 12 बजे मंत्री जगदीश सोनकर अपने विधान सभा क्षेत्र के बरसठी ब्लाक के महुआरी गांव पहुंचे। वहां पर पहले से मौजूद जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र एसडीएम मडि़याहू बिजली विभाग के एसडीओ पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने गांव चल रहे अपने अपने विभागो की जानकारी दिया। उसके बाद जगदीश सोनकर जनता से रूबरू हुए। कई पात्रो द्वारा लोहिया आवास न मिलने की शिकायत किया तो मंत्री तुरन्त डीडीओ को पात्रो को आवास देने का आदेश दिया। पीडब्लूडी द्वारा बनायी जा रही सड़क को पांच सौ मीटर लम्बा करने का आदेश मौके पर ही दिया। स्थलीय निरीक्षण के बाद मंत्री जी ग्राम बनकट भैसहां बारीगांव खुआवा खोईरी मियांचक और पल्टूपुर गांव में जनसम्पर्क कर जन समस्याएं सुनी। इस मौके पर विवेक यादव कर्मानंद यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख अभिमन्यु यादव ग्राम प्रधान परियत रईश अहमद श्यामजी यादव मंत्री के प्रतिनिधि जिशान हैदर बबलू मौजूद रहे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिन में करीब 12 बजे मंत्री जगदीश सोनकर अपने विधान सभा क्षेत्र के बरसठी ब्लाक के महुआरी गांव पहुंचे। वहां पर पहले से मौजूद जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र एसडीएम मडि़याहू बिजली विभाग के एसडीओ पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने गांव चल रहे अपने अपने विभागो की जानकारी दिया। उसके बाद जगदीश सोनकर जनता से रूबरू हुए। कई पात्रो द्वारा लोहिया आवास न मिलने की शिकायत किया तो मंत्री तुरन्त डीडीओ को पात्रो को आवास देने का आदेश दिया। पीडब्लूडी द्वारा बनायी जा रही सड़क को पांच सौ मीटर लम्बा करने का आदेश मौके पर ही दिया। स्थलीय निरीक्षण के बाद मंत्री जी ग्राम बनकट भैसहां बारीगांव खुआवा खोईरी मियांचक और पल्टूपुर गांव में जनसम्पर्क कर जन समस्याएं सुनी। इस मौके पर विवेक यादव कर्मानंद यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख अभिमन्यु यादव ग्राम प्रधान परियत रईश अहमद श्यामजी यादव मंत्री के प्रतिनिधि जिशान हैदर बबलू मौजूद रहे।