जौनपुर के दोहरे ने ली एक और जान, पांच पुत्रियां हुई अनाथ

जौनपुर।  दोहरे ने एक और होनहार ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता के मौत कारण बन गयी है। यह अधिकारी नगर क्षेत्र में विकने वाला दोहरा खाने के आदी थे। जिसके कारण वे गले के कैशर से पीडि़त हो गये थे। पिछले तीन माह से उनका इलाज मुंबई स्थित टाटा हास्पिटल में चल रहा था दो दिन पूर्व उनकी मौत हो गयी है। उनकी मौत से पांच अविवाहित पुत्रियों अनाथ हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के रामनगर भड़सरा गांव के निवासी राजेन्द्र कुमार वर्मा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में जेई पद पर तैनात थे वे दोहरा खाने के शौकिन थे। उनके करीबी साथियों ने बताया कि वर्माजी ओलन्दगंज स्थित एक दुकान का ही बना दोहरा कई वर्षो से खाते थे। करीब तीन माह पूर्व उनके गले में शिकायत आयी । उन्होने स्थानीय डाक्टरो से सलाह लेकर मुुंबई स्थित टाटा हास्पिटल गये वहां पर उनका इलाज चल रहा था सोमवार को वहां के डाक्टरो ने जवाब दे दिया। उनकी पत्नी और पुत्रियां अपने पापा को टेªन से लेकर वापस घर आ रही थी कि रास्ते में उनकी मौत हो गयी। पूरे रास्ते ट्रेन में रोता विलखता यह परिवार इलाहाबाद पहुंचकर उनका अंतीम संस्कार किया।

Related

खबरें 565499834252262435

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item