जौनपुर के दोहरे ने ली एक और जान, पांच पुत्रियां हुई अनाथ
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_250.html

प्राप्त जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के रामनगर भड़सरा गांव के निवासी राजेन्द्र कुमार वर्मा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में जेई पद पर तैनात थे वे दोहरा खाने के शौकिन थे। उनके करीबी साथियों ने बताया कि वर्माजी ओलन्दगंज स्थित एक दुकान का ही बना दोहरा कई वर्षो से खाते थे। करीब तीन माह पूर्व उनके गले में शिकायत आयी । उन्होने स्थानीय डाक्टरो से सलाह लेकर मुुंबई स्थित टाटा हास्पिटल गये वहां पर उनका इलाज चल रहा था सोमवार को वहां के डाक्टरो ने जवाब दे दिया। उनकी पत्नी और पुत्रियां अपने पापा को टेªन से लेकर वापस घर आ रही थी कि रास्ते में उनकी मौत हो गयी। पूरे रास्ते ट्रेन में रोता विलखता यह परिवार इलाहाबाद पहुंचकर उनका अंतीम संस्कार किया।