
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने 4:15 बजे रोडवेज डिपो के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण कें समय ए0आर0एम रोडवेज अनुपस्थित रहे। उनके कार्यालय के जयनरायण राय लेखाकार, शैलेष कुमार सिंह, प्रधान लिपिक वी0पी0सिंह, रामधनी कनिष्ठ लिपिक, रिजवान वरिष्ठ लिपिक अनुपस्थित पाये गए । सभी का आज का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा प्रबन्ध निदेशक लखनऊ को कार्यवाही के लिए पंत्र प्रेषित किया गया है। वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी चन्द्रपति मिश्रा निरीक्षण के समय कार्यालय में अनुपस्थित रहें। फोन कर कें बुलाने पर कार्यालय आये। अधीनस्थ कार्यालय कें कर्मचारियो पर कोई नियंत्रण नही है। इनकें विरूद्ध भी कार्यवाही करने के लिए प्रबन्ध निदेशक एवं सचिव को पत्र प्रेषित किया गया है। पूछ-ताॅछ कार्यालय में कोई कर्मचारी उपस्थित नही मिला। टेलीफोन का रिसीवर उठाकर अलग रख दिया गया था। कैलाश नाथ सिंह, रवीन्द्र शुक्ल, दशरथ यादव के अनुपस्थित पाये जाने पर इनका आज का वेतन काटने कें साथ ही चार्जसीट जारी करने का आदेश दिया। वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी के कार्यालय मे लिपिक दुर्गा प्रसाद श्रीमती उर्मिला सिंह महेन्द्र प्रसाद रमेश कुमार सिंह, सत्य प्रकाश खरे ,इन्द्रदेव यादव ,तिलक राज ,कमला प्रसाद पान्डेय, अरविन्द कुमार, राम मिलन सिंह, राम अवध यादव, लालजी यादव, राजपति मौर्य ,सुमित्रा देवी, सहदुल, अमर सिन्हा अनुपस्थित रहे । इन सभी लिपिको का आज का वेतन काटते हुए सचिव/प्रमुख सचिव को कड़ी कार्यवाही के लिए पत्र पे्रषित किया गया ।