विस के घेराव में जनपद से जायेंगे एक हजार शिक्षकः छोटे लाल
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_30.html
जौनपुर। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश के जनपद इकाई की बैठक रविवार को जनपदीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष छोटे लाल यादव की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने बताया कि लखनऊ के विधानसभा में 9 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम की सम्पूर्ण कार्यवाही पूरी कर ली गयी है तथा उसमें हिस्सा लेने के लिये जनपद से 8 दिसम्बर की रात्रि को 1 हजार शिक्षक रवाना होंगे। अन्त में उन्होंने उक्त कार्यक्रम के माध्यम से विधानसभा के घेराव को सफल बनाने की अपील किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री राजेश मिश्र ने किया। इस अवसर पर शशिशेखर मिश्र, विनय प्रताप सिंह, विजय बहादुर, विजय यादव, प्रकाश चन्द्र पाल, विष्णु प्रताप सिंह, श्रद्धेय गुप्ता, मनोज पटेल, देवानन्द पटेल, माता प्रसाद चैरसिया, विकास सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

