मांग को लेकर भूख हड़ताल करेगा प्रजापति महासभा
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_92.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा के जनपद इकाई की मासिक बैठक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रजापति एडवोकेट की अध्यक्षता में हुसेनाबाद स्थित कार्यालय पर हुई जहां जनपद के सभी तहसील व ब्लाकों के पदाधिकारियों के अलावा प्रान्तीय प्रमुख महासचिव हीरा लाल आजाद, शिवधारी, लालमन, हरिश्चन्द्र, डा. उमाशंकर, ब्रह्मदेव, दिनेश एडवोकेट, हरिशंकर उपस्थित रहे। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि 14 दिसम्बर के जेब्रा के सर्वधर्म सामूहिक विवाह में महासभा द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जायेगा। इस दौरान यह भी बताया गया कि न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद भी मछलीशहर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही और दोषियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन के साथ ही भूख हड़ताल किया जायेगा।
