चेयरमैन की माता के निधन पर गोजए शोकाकुल
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_529.html
जौनपुर। गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नखास स्थित कैम्प कार्यालय पर रविवार को शोकसभा हुई जहां अध्यक्ष डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला की अध्यक्षता में उपस्थित पत्रकारों ने लखनऊ से प्रकाशित डेली न्यूज ऐक्टिविस्ट के चेयरमैन (अवैतनिक) एवं डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति डा. निशीथ राय की माता श्रीमती राजकुमारी राय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया। इसी के साथ दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवांगता के आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजन को धैर्य प्रदान करने की कामना की गयी। इस अवसर पर संस्थापक/सम्पादक रामजी जायसवाल, कैलाशनाथ मिश्र, प्रमोद जायसवाल, संजय अस्थाना, डा. प्रमोद वाचस्पति, रमेश सोनी, दीपक चिटकारिया, राजेश मौर्य, अजय पाण्डेय, विनीत शुक्ला, डीके तिवारी, कुमार कमलेश, महर्षि सेठ, संजय शुक्ल उपस्थित रहे।
