वाणिज्य कर अधिकारी की मौत पर शोक में डूबा पूरा जनपद

डिप्टी कलेक्टर रिंकी जायसवाल के पति थे सुमित जायसवाल
    जौनपुर। जनपद के व्यापार कर विभाग के वाणिज्य कर अधिकारी (पीसीएस) एवं जनपद की ही डिप्टी कलेक्टर रिंकी जायसवाल के पति सुमित जायसवाल की गत दिवस हुये सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल होने के बाद उपचार के दौरान हुई मौत से जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी है। इस मौत से जहां वाणिक्य कर विभाग सहित जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों ने शोकसभा कर श्रद्धाजंलि दिया, वहीं जिले की तमाम स्वयंसेवी संगठनों द्वारा शोकसभाओं का दौर अब भी जारी है।
    जायसवाल समाज सेवा समिति की बैठक रविवार को अध्यक्ष इं. विजय जायसवाल के आवास पर हुई जहां जनपद की डिप्टी कलेक्टर रिंकी जायसवाल के पति सहायक कमिश्नर (वाणिज्य कर) सुमित जायसवाल की गत दिवस हुये सड़क हादसे के बाद वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दोरान हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। साथ ही मृतक के आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया गया। श्री जायसवाल के असामयिक निधन पर शोक संतप्त परिवार व उनकी पत्नी को इस असहनीय दुख को सहन करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इसी क्रम में समाजसेवी दयाशंकर जायसवल के निधन पर भी उपस्थित स्वजातीय बंधुओं ने शोक व्यक्त किया। इस मौके पर सूर्य प्रकाश जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, केके जायसवाल, अजयनाथ, आशुतोष, राधेरमण, रमेश चन्द्र, पवन जायसवाल, पीयूष जायसवाल, संतोष जायसवाल टम, सुनील बहादुर, सुग्रीव, सत्य प्रकाश, विजय जायसवाल आदि मौजूद रहे।
    लायंस क्लब की शोकसभा पूर्व अध्यक्ष डा. वीएस उपाध्याय के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में हुई जहां श्री जायसवाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। इस मौके पर डा. उपाध्याय, डा. क्षितिज शर्मा, राधेरमण जायसवाल ने कहा कि एक अधिकारी के रूप में सदैव ही सहयोगात्मक रूप रखने वाले सुमित जी की मौत ने हम सभी को झकझोर दिया है। इस अवसर पर डा. अजीत कपूर, राकेश श्रीवास्तव, अरूण त्रिपाठी, महेन्द्र नाथ सेठ, मनोज चतुर्वेदी, राकेश जायसवाल, रवि श्रीवास्तव, अजय आनन्द, मदन मोहन गुप्ता, मदन मोहन वर्मा आदि उपस्थित रहे।
    रोटरी क्लब ने अध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा की अध्यक्षता में शोकसभा किया जहां उपस्थित लोगों ने कहा कि श्री जायसवाल सरल व मृदुल स्वभाव के साथ बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे। इस घटना से पूरा रोटरी परिवार शोक संतप्त है। इस मौके पर रवि मिंगलानी, श्याम बहादुर, राकेश श्रीवास्तव, केएन सिंह, आशीष तिवारी, श्याम वर्मा, डा. प्रिया पाटिल, संजय गुप्ता उपस्थित रहे।
    जेसीआई के अध्यक्ष राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में गहरा दुख व्यक्त करते हुये कहा गया कि श्री जायसवाल हम युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत रहे तथा सदैव उत्साह करने वाले एक अधिकारी को अपने बीच से खोकर हम मर्माहत हैं। शोकसभा में राधेरमण जायसवाल, आशीष चैरसिया, संतोष अग्रहरि, शशांक सिंह, विवेक सेठी, संजीव जायसवाल, अजय गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, डा. विकास रस्तोगी, आलोक सेठ, विशाल गुप्ता, मोती लाल यादव, पंकज जायसवाल, संजय गुप्ता उपस्थित रहे।

Related

खबरें 8323301847686435799

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item