‘कौन बनेगा जीनियस’ का हुआ सफल आयोजन
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_479.html
जौनपुर। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर ‘कौन बनेगा जीनियस’ प्रतियोगिता का आयोजन नगर के टीडी कालेज मार्ग पर स्थित ब्रिलियण्ट माइण्ड क्लासेज द्वारा सम्पन्न हुआ। टीडी महिला महाविद्यालय के सभागार में खचाखच भरी भीड़ के बीच यह आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से हुआ। सबसे पहले गणेश वंदना प्रस्तुत हुआ जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। तत्पश्चात् ‘कौन बनेगा जीनियस’ के टाप-10 प्रतिभागियों के साथ इस गेम के होस्ट मंच पर पहुंचे तो पूरा हाल तालियों की गड़ागड़ाहट से सारे प्रतिभागियों सहित होस्ट महफूज अली सिद्दीकी व नित्यानन्द पाण्डेय का स्वागत किया। प्रतियोगिता का सेट देखकर उपस्थित लोग इसे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से तुलना किये बिना नहीं रह सके। बताया गया कि इस प्रतियोगिता के लिये बीते 16 नवम्बर को 300 से अधिक प्रतिभागियों की परीक्षा हुई थी जिसमें टाप 10 व टाप 50 का चयन हुआ। उसी चयन के आधार पर आज हुई प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य विरेन्द्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि चन्द्रभान सिंह, डा. संजीव सिंह, नित्यानन्द पाण्डेय रहे। सभी टाप-10 को चेक सहित मेडल, प्रमाण पत्र और टाप-50 को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन को मुख्य रूप से ब्रिटिश इन्स्टीट्यूट ने प्रायोजित किया जिसके सह प्रायोजक एस-टेक पालिटेक्निक, उमा इलेक्ट्रानिक, पूर्वांचल कम्प्यूटर, यूपिका, जे-नेट आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार दीपक सिंह ने किया। अन्त में आयोजक महफूज अली सिद्दीकी ने समस्त अतिथियों, सहयोगियों, प्रतिभागियों, दर्शकों के प्रति आभार जताया।

