चिकित्सा सेवा शिविर में 380 मरीजों का हुआ निःशुल्क परीक्षण
https://www.shirazehind.com/2014/12/380.html
जौनपुर। जागृति सेवा ट्रस्ट के बैनर तले नगर के सिपाह के अचला घाट मार्ग पर स्थित जागृति फिजियोथेरेपी एण्ड रिहेब्लिटेशन सेण्टर परिसर में निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन हुआ जहां 380 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण करके समुचित परामर्श देने के साथ ही दवा भी वितरित किया गया। इसी दौरान समाजसेवी नुरूद्दीन ने जरूरतमंद गरीबों में ठण्ड से बचाव के लिये रजाई का वितरण किया। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीपी यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति में प्राचीन काल से ही निःस्वार्थ भावना से दीन-दुखियों की सेवा को परम धर्म माना गया है। मानव सेवा तो माधव सेवा से अधिक पुण्यदायक है। इसी क्रम में समाजसेवी नुरूद्दीन ने मोहताज मुफलिसों व अपाहिजों की हर मुमकिन मदद व खिदमत को सबसे बड़ा इंसानी फर्म बताया। सेण्टर के संचालक फिजियोथेरेपिस्ट डा. अनुराग श्रीवास्तव ने मरीजों की बेहतर सुविधा, उपचार तथा विकलांगों को कृत्रिम अंग वितरित सहित विभिन्न भावी योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इसके पहले मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का शुभारम्भ किया जिसके बाद लकवा, स्पाण्डिलाइटिस, आर्थराइटिस, कमर दर्द, अंगों के टेढ़ेपन, सुन्नता आदि से ग्रसित मरीजों का परीक्षण कर समुचित परामर्श देने के साथ ही दवा भी वितरित किया गया। शिविर की अध्यक्षता नुरूद्दीन व संचालन पुष्पा श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। अन्त में वरिष्ठ पत्रकार विद्या प्रकाश ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. हेमलता सिंह, शफी उज्जमा, फरूखसियर, जागृति श्रीवास्तव, अलका श्रीवास्तव, डा. आदित्य सिंह, अंचल जौहरी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
