निबंध प्रतियोगिता में साधना व शैलेश आये अव्वल
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_215.html
जौनपुर। गुरूकुल क्लासेज मुफ्तीगंज के बैनर तले निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका विषय ‘हमारे माता-पिता हमसे क्या चाहते हैं’ था। कक्षा 9 से 12 तक के वर्ग में साधना जैसवार प्रथम व शैलेष कुमार द्वितीय रहे जबकि प्रतियोगिता में 167 छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया था। अव्वल बच्चों को संस्था के प्रबंधक धर्मेन्द्र नागर द्वारा सम्मानित किया गया जिसके बाद संस्थापक सदस्य विकास तिवारी ने बच्चों को तरक्की का गुण सिखाते हुये कहा कि शिक्षा वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा समाज के ज्यादा अनुभवी सदस्य सीखने की क्रिया पर सोद्देश्य नियंत्रण करते हैं। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार करते हुये सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक प्रवेश यादव ने किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश यादव, आशीष शुक्ल, अच्युतानन्द पाठक, चन्द्रेश यादव, नीरज पाठक, अग्रसेन सिंह, रामचन्द्र मौर्य, दिनेश बालाजी, अनिल सोनकर, श्रीनिवास दूबे, धर्मेन्द्र यादव, गुलाब यादव आदि उपस्थित रहे।
