स्वामी चिन्मयानंद कहा- 'इमाम बुखारी और आजम खान हैं हरामजादे'
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_421.html
लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेयी के सरकार में पूर्व गृह राज्यमंत्री रह
चुके स्वामी चिन्मयानंद ने सैयद अहमद बुखारी और कैबिनेट मंत्री आजम खान
को हरामजादा कहा है। स्वामी ने कहा कि बुखारी ने अपने बेटे की दस्तारबंदी
में पीएम नरेंद्र मोदी
को आमंत्रित नहीं किया जबकि पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को निमंत्रण
भेजा। जब देश में ऐसे लोग मौजूद हैं तो साध्वी का कहना गलत कहां से है?
उनकी इस बात पर खड़ी भीड़ तेज आवाज में जय श्री राम के नारे लगाने लगी।
स्वमी चिन्मयानंद यहीं नहीं रुके। उन्होंने पीएम मोदी का नाम लेते हुए मुलायम सिंह यादव और आजम खान पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- 'देश की जमीन से आतंकी गतिविधियां चल रही हैं, लेकिन कई लोग इससे बेफिक्र हैं। मैं विपक्ष और खासकर मुलायम सिंह यादव से पूछना चाहता हूं। एक महिला 17 राजपूतों को बंदूक से भून देती है। वह फूलन देवी एक सांसद बनती है। ऐसे में फिर उस महिला से क्यों समस्या होती है जो उसी वर्ग की है और देश में विभाजन की राजनीति से चिंतित है।' चिन्मयानंद ने यह सवाल साध्वी निरंजना ज्योति को लेकर पूछा। स्वामी ने कहा- 'जाहिर है मोदी को यदि साध्वी रामजादा कहती हैं तो आजम खान को क्या कहना चाहिए?'
पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने यूपी सरकार पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया है। नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह की अकूत संपत्ति के खुलासे के बाद उन्होंने कहा कि यूपी में यादव एक छाता बन गया है। ऐसे में चाहे वह नाम का यादव हो या जाति का यादव। आज यादव शब्द जहां भी आ जाता है, वहां प्रशासन की नसें अपने आप ही ढीली हो जाती हैं। इस नाम के आते ही प्रशासन उस आक्रामकता के साथ कार्रवाई नहीं कर पाता है, जिस आक्रामकता के साथ उसे करना चाहिए।
स्वमी चिन्मयानंद यहीं नहीं रुके। उन्होंने पीएम मोदी का नाम लेते हुए मुलायम सिंह यादव और आजम खान पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- 'देश की जमीन से आतंकी गतिविधियां चल रही हैं, लेकिन कई लोग इससे बेफिक्र हैं। मैं विपक्ष और खासकर मुलायम सिंह यादव से पूछना चाहता हूं। एक महिला 17 राजपूतों को बंदूक से भून देती है। वह फूलन देवी एक सांसद बनती है। ऐसे में फिर उस महिला से क्यों समस्या होती है जो उसी वर्ग की है और देश में विभाजन की राजनीति से चिंतित है।' चिन्मयानंद ने यह सवाल साध्वी निरंजना ज्योति को लेकर पूछा। स्वामी ने कहा- 'जाहिर है मोदी को यदि साध्वी रामजादा कहती हैं तो आजम खान को क्या कहना चाहिए?'
पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने यूपी सरकार पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया है। नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह की अकूत संपत्ति के खुलासे के बाद उन्होंने कहा कि यूपी में यादव एक छाता बन गया है। ऐसे में चाहे वह नाम का यादव हो या जाति का यादव। आज यादव शब्द जहां भी आ जाता है, वहां प्रशासन की नसें अपने आप ही ढीली हो जाती हैं। इस नाम के आते ही प्रशासन उस आक्रामकता के साथ कार्रवाई नहीं कर पाता है, जिस आक्रामकता के साथ उसे करना चाहिए।

