रचना विशेष विद्यालय के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

जौनपुर। विश्व विकलांग दिवस पर रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तिम दिन जागरूकता रैली निकली जिसको जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) मंजू पासवान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में विकलांग बच्चे स्लोगन लिखी तख्तियां ‘आओ मिलकर करें संकल्प, जनजागरूकता एक विकल्प, विशेष शिक्षा आयी है, नई रोशनी लायी है, मानव-मानव एक समान, विकलांगता का मिटे निशान’ लेकर जागरूक कर रहे थे। विद्यालय परिसर से निकली रैली नगर भ्रमण के पश्चात् शाही किले पर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। सभा को सम्बोधित करते हुये श्रीमती पासवान ने कहा कि विशेष बच्चों की अक्षमताओं को नकारते हुये उनकी क्षमताओं को देखना चाहिये जिससे सामान्य व विशेष बच्चों में एकरूपता आ सके। इसके बाद रैली अटाला मस्जिद, राजा साहब फाटक होते हुये विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हो गयी। अभियान में रचना विशेष विद्यालय के समन्वयक सुनील गुप्ता ने विशेष बच्चे की दशा में सुधार के कई कारगर उपाय बताये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष सिंह, ब्रजराज सिंह, धर्मेन्द्र, अजय वर्मा, अरविन्द यादव, सचिन यादव, मंजू यादव, संदीप यादव, गुलाम अब्बास जैदी आदि मौजूद रहे। रैली का समापन प्रबन्धक नसीम अख्तर द्वारा किया गया।

Related

खबरें 434224449938528687

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item