हाईकमान के प्रयास से मिली सफलता पर हर्ष
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_432.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद शाखा की बैठक विजय सिंह की अध्यक्षता में ढालगर टोला स्थित शिक्षक सदन में हुई जहां सचिव बेसिक शिक्षा हीरा लाल गुप्ता द्वारा जारी स्पष्टीकरण आदेश पर प्रदेशीय अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं महामंत्री जवर सिंह यादव के प्रयास से सफलता मिल पायी है जिसको लेकर जनपद के शिक्षकों में खुशी व्याप्त हो गयी है। इस मौके पर जिला मंत्री सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों की एक-एक समस्याओं पर लड़ाई जारी रहेगी। इस अवसर पर सूर्यभूषण पाण्डेय, डा. अखिलेश सिंह, दिवाकर चैहान, डा. गिरीश सिंह, सतीश पाठक, अश्वनी सिंह, अनिल यादव, मनीष सिंह, अभिषेक सिंह, प्रमोद यादव, सतीश सिंह, संजय सिंह, अमित सिंह, सुरेश सोनकर मौजूद रहे।

