तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का कुलपति ने किया उद्घाटन

 जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एचआरडी विभाग में यूनिसेफ के बैनर तले प्रशिक्षकों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ जिसका उद्घाटन कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया जहां पूर्व कुलपति प्रो. डीडी दूबे, बाल संरक्षण अधिकारी सुश्री नुपुर पाण्डेय, प्रोजेक्ट निदेशक व विभागाध्यक्ष डा. संगीता साहू, डा. अविनाश पार्थडिकर, डा. एचसी पुरोहित, डा. ऋषिकेश भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. अग्रवाल ने इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना करते हुये बताया कि गांव की ओर जहां अशिक्षा, अज्ञानता व गरीबी है, वहीं बच्चों का संरक्षण तभी प्राप्त हो सकता है जब हम अभिभावों के साथ जुड़ पायें। इसके अलावा कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रो. दूबे सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विभागाध्यक्ष डा. अविनाश पार्थडिकर ने किया। इस अवसर पर प्रबंध संकायाध्यक्ष डा. एचसी पुरोहित, डा. आशुतोष, डा. मानस पाण्डेय, डा. एसके सिन्हा, डा. प्रदीप कुमार, डा. अमित वत्स, अनुपम, अभिनव श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में डा. रसिकेश ने समस्त आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

खबरें 3086751204096646413

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item