प्राथमिक शिक्षक संघ के धर्मापुर इकाई का चुनाव 14 को
https://www.shirazehind.com/2014/12/14.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय कार्यसमिति के निर्णय के अनुसार धर्मापुर ब्लाक का चुनाव 14 दिसम्बर दिन रविवार को गौरव इण्टर कालेज धर्मापुर में सम्पन्न होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने बताया कि नामांकन प्रातः 9 से 10 बजे तक, वापसी 10 से 11 बजे तक, जांच 11 से साढ़े 11 बजे तक, मतदान साढ़े 11 से ढाई बजे तक और मतगणना ढाई बजे के बाद होगा। श्री शुक्ल ने बताया कि मतगणना के पश्चात् चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही चुनाव अधिकारी द्वारा नये पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के अधिकारी रामदुलार यादव व शैलेन्द्र पाल एवं प्रेक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह बनाये गये हैं।
