लोक चेतना मंच ने ‘जेब्रा’ के कार्य को सराहा
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_977.html
जौनपुर। लोक चेतना मंच की बैठक अध्यक्ष विमल सिंह की अध्यक्षता में नगर के रिजवी खां स्थित कार्यालय पर हुई जिसका संचालन तनवीर अब्बास शास्त्री ने किया। इस मौके पर सामाजिक संस्था जेब्रा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह की सराहना करते हुये अपने संस्थी की तरफ से सहयोग प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर कामरेड जय प्रकाश सिंह महामंत्री दीवानी बार एसोसिएशन, डा. अमित वत्स, शैलेन्द्र विक्रम सिंह एडवोकेट, ऋषि रंजन, सभासद अरूण यादव, बज्मी, मुन्ना अकेला, सुधीर श्रीवास्तव, संदीप सिंह, धीरज वर्मा, कवि जायसवाल उपस्थित रहे।
