अभाविप ने समस्याओं को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_709.html
जौनपुर। छात्र व छात्राओं की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने टीडीपीजी कालेज के प्राचार्य डा. यूपी सिंह को 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। साथ ही अविलम्ब समाधान करने की मांग किया। मालूम हो कि महाविद्यालय परिसर में समस्याओं का अम्बार है जिससे छात्र व छात्राओं को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर जिला सह संयोजक प्रशांत उपाध्याय, नगर कोष प्रमुख राकेश वर्मा, नगर सह प्रमुख अभिषेक यशस्वी, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय, सौरभ सिंह, कुलभूषण दूबे, विमल चैहान, अंकित सिंह, राहुल द्विवेदी, आलोक श्रीवास्तव, शिवम, देवेन्द्र यादव, सन्नी यादव, नवीन सोनी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

