चंदवक में प्रार्थना करने को लेकर तनाव, पुलिस ने पादरी को खदेड़ा

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के पनियरा गांव में आज उस समय माहौल गर्म हो गया जब एक ईशाई मिशनरी पादरी उक्त गांव में हिन्दू से ईशाई बने लोगो को क्रिसमस डे के मौके पर प्रार्थना करने पहुंचा था। एक साथ सैकड़ो की तदात में प्रार्थना करते देख ग्रामीण भड़क गये जिसके कारण उस गांव भारी तनाव की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलते ही चंदवक थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रार्थना को बंद कराकर पादरी को अपने साथ थाने ले गयी ।तब कही जाकर मामला शांत हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के पनियरा गांव में आज सूबह दस बजे ईशाई के पादरी प्रवीण कुमार सिंह गांव में प्रार्थना करा रहे थे। सैकड़ो की तादात में हिन्दुओ को प्रार्थना करते देख ग्रामीणो ने सोचा आज यहां धर्मातंरण कराया जाया रहा। यह बात हिन्दू संगठन से जुड़े लोगो तक पहुंची तो भारी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीकांत राय मौके पर पहुंचकर प्रार्थना को बंद कराने के साथ पादरी प्रवीण कुमार सिंह को हिरासत में लेकर थाने ले गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि वहां केवल प्रार्थना हो रहा था। स्थिति तनाव पूर्ण देखते हुए प्रार्थना को बंद करा दिया गया और पादरी को भगा दिया गया है।

Related

खबरें 459949260243393691

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item