अचेत हालत में मिला सिपाही
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_468.html
जौनपुर । नगर के लाईनबाजार तिराहे के पास आज एक पुलिस कास्टेबल बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे मिला। पहले लोगो ने सोची की शायद किसी विमारी के कारण वह अचेत हो गया है। उसकी सहायता के लिए स्थानीय लोग उसके पास पहुंचे तो शराब की बदबू आ रही थी। दारू की महक आते ही उसकी सहायता करने पहुंचे लोगो बैरंग वापस हो लिए। बाद सूचना मिलते ही कुछ पुलिस कर्मी उसे अपने साथ लेकर चले गये।

