काकोरी काण्ड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_528.html
जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर के क्रांति स्तंभ पर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने काकोरी काण्ड के अमर शहीद प0 राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह व राजेन्द्र सिंह लाहिड़ी के 87 वें शहादत दिवस पर श्रद्धासुमन देकर मोमबत्ती व पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि आजाद भारत के सवा अरब लोग स्वतंत्रता के अमर शहीदों को भूलते जा रहे हैं। शासन में बैठे लोग अमर शहीदों के इतिहास को भुलाकर अपना इतिहास लिखवा रहे हैं। यही कारण है कि आजाद भारत में भ्रष्टाचार, अपराध, अमानवीय अत्याचार को बढ़ावा मिल रहा है। मंजीत ने कहा कि शहीदों का सपना आज भी अधूरा है। जिन क्रान्तिकारियों ने काकोरी में अंग्रेजों द्वारा 606 रूपये नहीं जाने दिया जिससे अंग्रेजों ने उन्हे गिरफ्तार किया और इन चारो देश के सपूतों को इलाहाबाद में फांसी दे दी गयी। अंग्रेजों ने खतरनाक समझकर कहा कि आन्दोलन जोर पकड़ सकता है इसलिये राजेन्द्र प्रसाद लाहिड़ी को दो दिन पहले फांसी पर लटका दिया। आज आजाद भारत के रहनुमा देश का धन विदेशों में जमाकर राष्ट्रभक्त बनने के लिए अपनी पीठ थपथपा रहे है। भारत के लोग अमर शही दों के बताये मार्ग पर चलने की शपथ ले तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर अजय सिंह, अनिरूद्ध सिंह, राजाराम, जय लाल, गिरीश कुमार, ऊषा देवी, दीपू यादव, सुरेश कुमार, विकास कुमार, प्रतिष्ठा आदि मौजूद रही।

