गला कस कर युवक की हत्या लाश फेका
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_774.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भण्डारी रेलवे स्टेशन लोको शेड के पीछे गढ्ढे में एक युवक की गला कस कर हत्या करने के बाद फेकी गयी लाश देखे जाने से क्षेत्र् में सनसनी फैल गयी। शुक्रवार को सुबह वहां गुजर रहे लोगो ने एक लाश देखा। नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि मृतक की आयु 35 वर्ष थी। उसने बैगनी जैकेट, हाफ स्वेटर, नीला सफेद चेकदार शर्ट तथा पैण्ट पहन रखा था। माथे पर ठण्ड से बचाव के लिए सफेद बंधा था। रंग सावला और कद पांच फुट सात इन्च था। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार प्रतीत हो रहा था उसे कहीं से हत्या करने के बाद यहां फेका गया। गले पर रस्सी का नीला निशान पड़ा था। सूचना पर क्षेत्र्ााधिकारी नगर, थानाध्यक्ष लाइन बाजार सत्येन्द्र प्रसाद तिवारी, चौकी प्रभारी राकेश सिंह कान्स्टेबिल ओम प्रकाश शर्मा, आनन्द कुमार सिंह, रजनीश राय, ओम प्रकाश यादव, मुस्लिम तथा डाग स्वायड म©के पर पहुंच कर छानबीन किया। शिनाख्त न ह¨ने पर उसे प¨स्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

