छः दिवसीय कराटे शिविर का हुआ समापन
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_994.html
जौनपुर। नगर के राजकीय बालिका इण्टर कालेज में ड्रीम्स डेवलपमेंट एण्ड सक्सेज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित छः दिवसीय कराटे शिविर का समापन हो गया जहां बताा गया कि एक मिशन के अन्तर्गत बेटियों को समाज में निर्भीक एवं निडर रहने के लिये आत्मरक्षा से सम्बन्धित कराटे सिखाया गया। ‘कराटे से आत्मारक्षा करेंगी बेटियां’ विषयक शिविर के बारे में बताया गया कि संस्था ने समाज में महिलाओं व बेटियों के साथ होने वाले अत्याचार में उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये यह मिशन चलाया गया है। इस मौके पर अध्यक्ष आरती सिंह, प्रशिक्षक नशीबा खातून, प्रधानाचार्या रेखा शाही सहित तमाम शिक्षक, छात्राएं मौजूद रहे।
