सहकारी कालोनी के लिए नगर विकास मंत्रालय ने दिया धन
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_561.html
सभासद गार्गी सिंह ने कहा मंत्री पारसनाथ यादव के प्रयास मिला पैसा
जौनपुर। नगर के जहांगीराबाद वार्ड के एक सड़क के मरम्मत के लिए नगर विकास मंत्रालय ने विशेष पैकेज दिया है। यह रोड है उमरपुर हरिबंधनपुर मोहल्ले में स्थित सहकारी कालोनी का। यह रोड सीसी बनायी गयी थी। लेकिन घटिया निमार्ण के कारण पिछले दो वर्षो से बुरी तरह से जर्जर हो गयी थी। जिसके कारण इस रास्ते से आने जाने वालो और कालोनीवासियांे को भारी कठिनायां झेलनी पड़ती थी। इस वार्ड की सभासद गार्गी सिंह मान्टो ने बताया कि इस सड़क को बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के अथक प्रयास नगर विकास मंत्रालय ने 19 लाख रूपये अवमुक्त किया है। जल्द ही इस का निर्माण शुरू कर दिया है। उन्होने बताया कि मेरे वार्ड की जनता ने मंत्री पारसनाथ यादव और मुझे धन्यवाद दिया है।
जौनपुर। नगर के जहांगीराबाद वार्ड के एक सड़क के मरम्मत के लिए नगर विकास मंत्रालय ने विशेष पैकेज दिया है। यह रोड है उमरपुर हरिबंधनपुर मोहल्ले में स्थित सहकारी कालोनी का। यह रोड सीसी बनायी गयी थी। लेकिन घटिया निमार्ण के कारण पिछले दो वर्षो से बुरी तरह से जर्जर हो गयी थी। जिसके कारण इस रास्ते से आने जाने वालो और कालोनीवासियांे को भारी कठिनायां झेलनी पड़ती थी। इस वार्ड की सभासद गार्गी सिंह मान्टो ने बताया कि इस सड़क को बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के अथक प्रयास नगर विकास मंत्रालय ने 19 लाख रूपये अवमुक्त किया है। जल्द ही इस का निर्माण शुरू कर दिया है। उन्होने बताया कि मेरे वार्ड की जनता ने मंत्री पारसनाथ यादव और मुझे धन्यवाद दिया है।

