ड्रेस मिलते ही चहक उठे बच्चे
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_136.html
जौनपुर। सिकरारा विकास खण्ड के नवाबाग प्राथमिक विद्यालय में आज छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरित किया गया। नया लिबास मिलते ही बच्चे खुशी से झूम उठे। प्रधानाचार्य डाॅ मंजूलता यादव ने बताया कि कुल 45 बच्चो को ड्रेस वितरित किया गया है।
इस मौके पर एन पी आर सी सुनील सिंह, ग्राम प्रधान मीरा सोनकर, नीलम सिंह चौहान, पंधारी यादव, बनारसी वनवासी और दर्जनों अभिभावक मौजूद थे ।
इस मौके पर एन पी आर सी सुनील सिंह, ग्राम प्रधान मीरा सोनकर, नीलम सिंह चौहान, पंधारी यादव, बनारसी वनवासी और दर्जनों अभिभावक मौजूद थे ।

