तेज़ रफ़्तार ने ली व्यापारी की जान
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_566.html
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के सरायमोहिद्दीनपुर के समीप पिकअप की चपेट में
आकर व्यापारी की मौत हो गई। वह मोटर साइकिल से तकादा करने निकले थे। वहीं
खुटहन के पिलकिछा स्थित पुल के समीप असंतुलित ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से
उसमें सवार नौ लोग घायल हो गए।शाहगंज नगर के शाहपंजा मोहल्ला निवासी सुधीर अग्रहरी की कलेक्टरगंज में गुटखा आदि की दुकान है। वह बुधवार की दोपहर को मोटर साइकिल से तकादा करने निकले थे। सरायमोहिद्दीनपुर के पास पिकअप ने उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दिया। गंभीरावस्था में उन्हें पुरुष अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
