स्कूल की जीप ने आटो को मारी टक्कर
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_131.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थानान्तर्गत सरसौड़ा गाव के पास बुधवार को सुबह
एक बड़ा हादसा तब होने से बच गया जब स्कूली बच्चों से भरी जीप चालक की
लापरवाही से आटो को टक्कर मारने के बाद पुलिया की रेलिंग तोड़कर नहर में
गिरते-गिरते बची।
गौराबादशाहपुर स्थित मदरसा रफीकुल इस्लाम द्वारा बच्चों को मदरसे में लाने के लिए जीप की व्यवस्था की गई है। बुधवार को सुबह साढे़ सात बजे बारी तथा आसापास के गावों से लगभग पच्चीस बच्चो को लेने के बाद ड्राईवर जुगुनू उन्हे लेकर मदरसे में छोड़ने के लिए आ रहा था। बच्चों के मुताबिक घने कोहरे के बावजूद ड्राईवर तेज गाड़ी चला रहा था। सरसौड़ा गाव के पास गौराबादशाहपुर की तरफ से सरसौड़ा निवासी जितेंद्र सिंह अपना खाली आटो लेकर घर जा रहा था तभी स्कूल जीप ने उसे टक्कर मार दी जिसकी वजह से आटो पलट गई। टक्कर के फलस्वरूप घबराया स्कूल जीप ड्राईवर जीप को तेजी से लेकर भागने के चक्कर में आगे मोड़ पर स्थित माईनर की पुलिया से जा टकराया। जीप पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में लटक गई। गाड़ी रूकते ही ड्राईवर मौके से फरार हो गया। बच्चों के रोने व चीखने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर भाग कर पहुंचे तथा बच्चो को किसी तरह से बाहर निकाला। स्थानीय चिकित्सक के यहा ही घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार करवाया गया। सूचना पर मदरसे के अध्यापक भी मौके पर पहुंचे तथा बच्चों को उनके घरों तक भिजवाया।
गौराबादशाहपुर स्थित मदरसा रफीकुल इस्लाम द्वारा बच्चों को मदरसे में लाने के लिए जीप की व्यवस्था की गई है। बुधवार को सुबह साढे़ सात बजे बारी तथा आसापास के गावों से लगभग पच्चीस बच्चो को लेने के बाद ड्राईवर जुगुनू उन्हे लेकर मदरसे में छोड़ने के लिए आ रहा था। बच्चों के मुताबिक घने कोहरे के बावजूद ड्राईवर तेज गाड़ी चला रहा था। सरसौड़ा गाव के पास गौराबादशाहपुर की तरफ से सरसौड़ा निवासी जितेंद्र सिंह अपना खाली आटो लेकर घर जा रहा था तभी स्कूल जीप ने उसे टक्कर मार दी जिसकी वजह से आटो पलट गई। टक्कर के फलस्वरूप घबराया स्कूल जीप ड्राईवर जीप को तेजी से लेकर भागने के चक्कर में आगे मोड़ पर स्थित माईनर की पुलिया से जा टकराया। जीप पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में लटक गई। गाड़ी रूकते ही ड्राईवर मौके से फरार हो गया। बच्चों के रोने व चीखने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर भाग कर पहुंचे तथा बच्चो को किसी तरह से बाहर निकाला। स्थानीय चिकित्सक के यहा ही घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार करवाया गया। सूचना पर मदरसे के अध्यापक भी मौके पर पहुंचे तथा बच्चों को उनके घरों तक भिजवाया।