कोहरे ने ट्रेनों व वाहनों की रफ्तार ही कम कर दिया
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_534.html
जौनपुर। ठंड के साथ-साथ कोहरे का भी प्रकोप बढ़ गया है। इसका सीधा असर
आम जनमानस व यातायात व्यवस्था पर देखा जा रहा है। कोहरे ने ट्रेनों व
वाहनों की रफ्तार ही कम कर दिया। इससे यात्री दिन भर हलकान हुए। शाम होते
ही कोहरा पड़ना शुरू हो जा रहा है। रात होने के साथ-साथ कोहरे का प्रकोप
बढ़ता जाता है। रात नौ-दस बजे तक स्थिति खराब हो जाती है। यह स्थिति इन
दिनों लगातार देखी जा रही है।
यही स्थिति मंगलवार की रात भी देखने को मिली। इसके चलते रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित हुआ। वहीं कोहरे के चलते माल्दा से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन देर शाम तक अनिश्चितकालीन विलंब रही।
इस ट्रेन से यात्रा करने वाले कई यात्रियों ने अपने कार्यक्रम ही मजबूरी में बदल दिए। वहीं जौनपुर जंक्शन पर दिल्ली से माल्दा जाने वाली फरक्का अप निर्धारित समय से सात घंटे विलंब से आई। इसके अलावा देहरादून से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से गुजरी। फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली किसान एक्सप्रेस दो और वाराणसी से जोधपुर जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस निर्धारित समय से दो घंटे लेट रही। कमोवेश यही हालत अन्य ट्रेनों की भी रही। स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था न होने से यात्री परेशान रहे।
यही स्थिति मंगलवार की रात भी देखने को मिली। इसके चलते रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित हुआ। वहीं कोहरे के चलते माल्दा से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन देर शाम तक अनिश्चितकालीन विलंब रही।
इस ट्रेन से यात्रा करने वाले कई यात्रियों ने अपने कार्यक्रम ही मजबूरी में बदल दिए। वहीं जौनपुर जंक्शन पर दिल्ली से माल्दा जाने वाली फरक्का अप निर्धारित समय से सात घंटे विलंब से आई। इसके अलावा देहरादून से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से गुजरी। फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली किसान एक्सप्रेस दो और वाराणसी से जोधपुर जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस निर्धारित समय से दो घंटे लेट रही। कमोवेश यही हालत अन्य ट्रेनों की भी रही। स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था न होने से यात्री परेशान रहे।