समाजिक सहभागिता से दूर होगी लैंगिग असमानताः राय
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_116.html

थ्जला मुख्यालय ज्ञानपुर में मीडिया को जानकारी देते हुए वीके राय, ज्योंति राय और प्रियदर्शनी जनकल्याण समिति के प्रेम शंकर त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार के बालविकास मंत्रालय के सहयोग से सामाजिक न्याय एवं किशोर अधिकारों को लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं। इसमें महिला हिंसा के विरुद्ध पुरुषों को आगे आना होगा। बिना उनके सहयोग से इसमें सफलता नहीं मिलेगी। किशारों के अधिकारों की हमें हर हाल में रक्षा करनी होगी। समता मूलक एंव समानता के अधिकारों के समाज का निर्माण करना होगा। भ्रूण हत्या पर हमें रोक लगानी होगी। महिलाओं के आहार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर घर के पुरुषों को खास ध्यान देना होगा। जब तक यह गैर बराबरी हमारे समाज में कायम रहेगी हम सामाजिक न्याय की अपेक्षा नहीं कर सकते हैं। बाल विवाह, यौन हिंसा और दहेज हमारे समाज के लिए अभिशाप है। किशोरी सशक्तिकरण के लिए पूरे समाज को आगे आना होगा। जब तक हमारा समाज की सोच नहीं बदलेगी तक तक इस दिशा में पहल संभव नहीं है। इस दिशा में स्वयंसेवी संगठन मैसवा बेहर भूमिका निभा रहा है। बीके राय ने मीडिया से सहयोगी अपील की जिससे समाज से इस समस्या को खत्म किया जा सके।