आगरा की धर्म परिवर्तन की घटना पर भदोही में पुतला दहन
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_622.html
भदोही(गोपीगंज )। उत्तर प्रदेश के आगरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों का धर्म परिवर्तन कराए जाने का विरोध भदोही में भी दिखा। बुधवार को इस मामले को लेकर आल इंडिया इत्ते हादुल मुसलेमिन कमेटी ने गोपीगंज में आरएसएस और बजरंग दल का पुतला दहन किया।
गेपीगंज नगर के राजमार्ग चैराहे पर जुलुस की शक्ल में दर्जन भर लोगों ने दोनों दलों के पुतलों को आग के हवाले कर दिया। पुतला दहन करने वालों का अरोप था कि आगरा में आरएसएस और बजरंग दल के लोगों के तरफ से जबरिया धर्म परिवर्तन कराया गया हैं। यह मुसलमानों के खिलाफ साजिश रची जा रही हैं जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुतला दहन में आलइंडिया इत्ते हादुल मुसलेमिन कमेटी के मेहताब आलम, नूर आलम, मो. साजिद, सैफ अली, वसीम, सराफत, सद्दाम व आंसू खां समेत दूसरे लोग शामिल रहे।
फोटो-भदोही धर्म परिवर्तन के विरोध में पुतला दहन करते लोग
गेपीगंज नगर के राजमार्ग चैराहे पर जुलुस की शक्ल में दर्जन भर लोगों ने दोनों दलों के पुतलों को आग के हवाले कर दिया। पुतला दहन करने वालों का अरोप था कि आगरा में आरएसएस और बजरंग दल के लोगों के तरफ से जबरिया धर्म परिवर्तन कराया गया हैं। यह मुसलमानों के खिलाफ साजिश रची जा रही हैं जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुतला दहन में आलइंडिया इत्ते हादुल मुसलेमिन कमेटी के मेहताब आलम, नूर आलम, मो. साजिद, सैफ अली, वसीम, सराफत, सद्दाम व आंसू खां समेत दूसरे लोग शामिल रहे।
फोटो-भदोही धर्म परिवर्तन के विरोध में पुतला दहन करते लोग