मोदी का सफाई अभियान , नन्हे बच्चो ने थामी कमान

 जौनपुर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वच्छ भारत का सपना देखा है उसे पूरा होने से सायद अब कोई नही रोक सकता क्योकि मोदी के इस अभियान को सफल बनाने के लिए अब देश के भविष्य ने भी अपने हाथो में झाड़ू उठा लिया है | हम बात कर रहे है उन बच्चो की जिनके कंधे पे देश का भविष्य टिका है | उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में कुछ बच्चे भी प्रधानमंत्री के इस अभियान से खुद को जोड़ चुके है और छुट्टियों के दिनों में इन बच्चो ने खेलने कूदने के बजाय अपने मोहल्ले में सफाई करने का काम शुरू कर दिया है | | जौनपुर शहर की गलियों में झाड़ू लगा रहे ये बच्चे देश का भविष्य है ऐसा नही है की ये बच्चे अनाथ , लावारिश या अनपढ़ है बल्कि ये वो होनहार है जिन्हें पता है की देश का विकास कैसे होगा और इसी लिए इन्होने अपने हाथो में झाड़ू उठा लिया है | इतना ही नही इन बच्चो ने दीवाल पर अपने हाथो से लिख भी रखा है की कचरा करने वाले को जर्माना लगेगा | बच्चो में अनन्या और मुस्कान ने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सफाई करते हुए टीवी पर देखा तो से उन्हें भी प्रेरणा मिली है और इस लिए उन्होंने अपने मोहल्ले को साफ़ रखने की शुरुआत कर दिया है | बच्चो ने इसके लिए आपस में चंदा भी लगा रखा है | चंदे के पैसे से ये बच्चे कुददान खरीदेंगे और लोगो से उसी में कूड़ा फेकने की अपील भी करेंगे | पढाई में कोई रूकावट ना ए इस लिए बच्चो ने छुट्टियों के दिनों में सफाई करने का मन बना रखा है | प्रधानमंत्री मोदी ने भले ही प्रदेश में अपने स्वच्छ भारत अभियान के लिए नवरत्नों के नाम की घोषणा कर दिया है लेकिन जौनपुर में इनके रत्न सिफर है क्योकि यहाँ स्वच्छ भारत बनाने का बीड़ा अनमोल रत्नों ने अपने कंधो पर उठा रखा है और बहोत ही बेबाकी से वे अपने कामे को अंजाम दे रहे है और लोगो को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करने के साथ साथ जागरूक भी कर रहे है

Related

विडियो खबरें 7107905495721790235

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item