
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री गौतम गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को उमरपुर वार्ड में वृहद स्तर पर शिविर लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया जहां भारी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसी क्रम में दूरसंचार उपभोक्ता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. राजवीर सिंह ने टीडी कालेज के छात्र नेता वरूण सिंह को सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया। साथ ही कालेज परिसर में कैम्प लगाकर श्री सिंह का कैम्पस अम्बेसडर भी नियुक्त किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर, जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह, अशोक सिंह, दिनेश सिंह बब्बू, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, नीरज गुप्ता, इन्द्रदेव सिंह, अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता दीपचन्द राम सहित अन्य उपस्थित रहे। अन्त में भाजयुमो के नगर अध्यक्ष विकास शर्मा ने सभी आगंतुकांे के प्रति आभार जताया।