मानक के विपरीत बन रही सड़क कार्य को ग्रामीणों ने रूकवाया

कांग्रेसी नेता ने कार्यदायी संस्था पर लगाया लापरवाही का आरोप
    जौनपुर। मानक के विपरीत व घटिया सामग्री मिलाकर किये जा रहे सड़क कार्य को कांग्रेस नेता राकेश मिश्र के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को रूकवा दिया। मालूम हो कि खुटहन क्षेत्र के पिलकिछा चौराहे से गोमती नदी के पुराने घाट तक सड़क निर्माण कार्य हो रहा है जो आरोप के अनुसार बिना मानक के घटिया सामग्री डालकर बनाया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर स्थानीय ब्लाक अध्यक्ष राकेश मिश्र के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को बंद करवा दिया। श्री मिश्र ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था द्वारा न मानक का कोई बोर्ड लगाया गया और न ही गुणवत्तापूर्ण कार्य हो रहा है। किस योजना के तहत सड़क बन रही है, यह भी किसी को मालूम नहीं है। संस्था द्वारा मात्र कोरम पूरा किया जा रहा है, क्योंकि यह सड़क कुछ ही महीनों में टूट जायेगी। अन्त में ग्रामीणों ने चेतावनी दिया कि यदि मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य न हुआ तो निर्माण कार्य नहीं होने दिया जायेगा तथा आंदोलन भी छेड़ा जायेगा। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान जय नारायण सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद हलवाई, भोला गुप्ता, संतोष जायसवाल, लक्ष्मीशंकर यादव, बुद्धिराम, राजेश बिन्द, दिनेश बिन्द, परवेज अहमद, राहुल तिवारी मौजूद रहे।

Related

खबरें 8422524551203461366

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item